कौड़ियों के दाम में खरीदें, Vivo का धांसू 5G स्मार्टफोन मिलेंगे 5000mAh के बैटरी के साथ 128GB स्टोरेज

Vivo Y28e 5G: का डिजाइन काफी आकर्षक और हल्का है, जो युवा users को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें 6.56 इंच का बड़ा display दिया गया है, जो 90Hz refresh rate के साथ आता है।

इसका bright display (840 निट्स) धूप में भी आसानी से देखा जा सकता है। यह फोन दो खूबसूरत रंगों – vintage red और ब्रीज़ ग्रीन में उपलब्ध है और इसका वजन लगभग 185 gram है।

आइए Vivo Y28e 5G फ़ोन के बारे में detail में जानते हैं- 

Vivo Y28e 5G Features 

Camera: 

Vivo Y28e 5G में Dual Rear camera set-up मिलता है जिसमें 13MP का main camera और 2MP का secondary camera है। इसके अलावा, फोन में 5MP का selfie camera है, जिससे आप एकदम क्लियर और सुंदर selfie ले सकते हैं। कैमरा में Night mode, potrait और Slow motion जैसे ज़रूरी Mode भी दिए गए हैं।

Battery: 

इस फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिससे दिनभर बिना रुके internet चलाना, gaming या video देखना आसान बन जाता है। अब अगर देखे इसकी charging को तो 15W की Charging Support की वजह से  Battery बहुत जल्दी charge हो जाती है, ताकि आपको बार-बार Charging की चिंता न करनी पड़े।

Other Features: 

Vivo Y28e 5G Dual 5G सिम को सपोर्ट करता है, साथ ही Wi-Fi, Bluetooth 5.4, USB टाइप-C और OTG जैसे जरूरी connectivity फीचर्स भी दिए गए हैं।  जिससे हल्की फुहार या धूल से फोन को नुकसान नहीं पहुंचेगा। 

Storage: 

अगर इसके Storage की बात करे तो इसमें 4GB RAM के साथ 64GB या 128GB Storage का Option मिलता है। अगर आप इससे बढ़ाना चाहते है तो  micro HD Card से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Vivo Y28e 5G Price

Vivo Y28e 5G की कीमत भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए करीब ₹10,999 है, वहीं 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹11,999 है। यह फोन Flipkart,  वेबसाइट और देशभर के रिटेल stores पर मिलती  है।

Scroll to Top