Toyota Innova Hycross: जैसा कि हम सब जानते है Toyota एक बहुत अच्छी कंपनी है और अब तक अपने models से ग्राहकों का विश्वास बनाते आ रही है। इसके सारे मॉडल शानदार होते हैं इसीलिए इस बार इन्होंने Toyota Innova Hycross को मार्केट में लाया।

इसकी दमदार features, powerful engine, और बेहतरीन Design के लोग फैन हो रहा है। तो आईए जानते हैं इसकी कीमत क्या रहने वाली है और इसके कौन-कौन से फीचर्स हैं इसकी पूरी जानकारी: –
Toyota Innova Hycross Design
Toyota Innova Hycross की डिजाइन के बात कर तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि ये SUV जैसे दिखने वाले बेहतरीन डिजाइन वाला कार है। 18-इंच के alloy पहिए दिए गए हैं। इसका ground Clearance भी बेहतरीन है।
Toyota Innova Hycross Features
इस गाड़ी के अंदर आते ही प्रीमियम का अहसास होता है। इसमें आराम का खास ध्यान रखा गया है। दूसरी Row में ओटोमन style में झुकने वाली Seats दी गई है, बड़ा touchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, digital instrument क्लस्टर, ventilated seats जैसी फीचर्स भी दी गई हैं।
Toyota Innova Hycross Engine
अगर इसके इंजन को देख तो इसकी इंजन काफी Powerful रहने वाली है, क्योंकि इसमें 2 इंजन का Option दिया जाता है। एक जो की 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है और दूसरा 2.0 लीटर hybrid engine है। अगर हम इसके hybrid variant को देख तो लगभग 22.24 किमी/लीटर का माइलेज देता है।
Toyota Innova Hycross Price
Toyota Innova Hycross की कीमत अभी ऑफर में चल रही है इसीलिए इसका दाम में गिरावट देखने को मिल रहा है। अगर इस SUV के EX Showroom की कीमत की बात करें तो 19.94 लाख रुपए शुरुआती और 31.34 लाख रुपए तक कीमत जा रहा था। आप इसे अपने नजदीकी Showrooms से जाकर आसानी से खरीद सकते हैं।