कम कीमत में लॉन्च Realme का बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे 5200mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का DSLR कैमरा

Realme 13 Plus 5G: अगर आप भी एक ऐसे फोन की तलाश में है जिसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी हो। जिसमें काफी अच्छे कैमरा दिए गए हो।

जिसमें प्रोसेसर भी अच्छा हो जिससे आपको Gaming में कोई दिक्कत ना हो तो Realme 13 Plus 5G फोन आपके लिए बेस्ट होगा।

इस फ़ोन को Best बनाने के लिए कंपनी ने बहुत अच्छा camera, Processor, Battery दिया है। आगे हम इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं Realme 13 Plus 5G के बारे में पूरी जानकारी: –

Realme 13 Plus 5G Features and Specifications 

Display: इस फोन में आपको 6.70Inch की AMOLED Display Realme कंपनी इस फोन में दे रही और इसके साथ साथ आपको 120Hz Refresh Rate तो मिलने ही वाला है। 

Battery: इसकी Battery काफी Powerful देखी जा रही है क्यों कि इस में 5200 mAh की बैटरी मिलने वाली है। इसके 45W के fast charging सपोर्ट के साथ आप सिर्फ 30 मिनट में Realme 13 Plus 5G फ़ोन की बैटरी Charge कर सकते हैं। 

Camera: Realme 13 Plus 5G में मिलने वाली 50MP का Primary कैमरा और 50 MP का साथ ही 8 MP का Ultra Wide camera के साथ आप DSLR जितना साफ और अच्छा फोटो निकल सकते है। इतना ही नहीं अगर आप selfie के शौकीन है तो आप इसके 32 MP के Selfie camera के साथ बेहतरीन फोटो निकल सकते है। 

Processor: Realme 13 Plus 5G के इस बेहतरीन Processor की बात करे तो Mediatek Dimensity 7300 Energy के साथ यह फोन आपको मिलेगा जिससे आपको फोन की Speed में दिक्कत नहीं होगी। इस में 8 GB RAM और 128 GB Internal Storage दी गई है। 

Realme 13 Plus 5G Price

अगर Realme 13 Plus 5G फोन के कीमत की बात कर तो 26999 में ये Powerful फोन आपको मिल जाएगा। इस फोन को खरीदने के लिए आपको Flipkart या Amazon या फिर किसी फोन की दुकान पर जाना होगा। वहां से आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

Scroll to Top