Oneplus Ace 6 smartphone ग्राहकों को बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है क्योंकि इसका Premium Look ग्राहकों को बहुत ज्यादा आकर्षित करेगा। ये फोन आपको Mid Range तक मिल रहा है।

अगर आप भी एक ऐसे फोन की तलाश में है जिसका Performance भी अच्छा हो Display Brightness से भरपूर हो और Overall बढ़िया फोन हो, तो Oneplus Ace 6 आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है,
तो चलिए जानते हैं इस फोन की पूरी जानकारी: –
OnePlus Ace 6 का Processor और Design
Oneplus Ace 6 में आपको अच्छा Processor मिल रहा है जो कि Qualcomm Snapdragon 8d Gen 3 Chipset में मिलने वाला है। अगर इस फोन के Design की बात करें, तो इसका Design काफी modern look में रहने वाली है। क्योंकि इसकी screen 6.74 Inch लंबी मिल रही है और इसका Refresh Rate 120Hz रहने वाला है। इससे आपका फोन काफी लंबा Design में दिखेगा।
OnePlus Ace 6 Battery
Oneplus Ace 6 बहुत ही Powerful बैटरी मिल रही है, क्योंकि इसमें 5500 mAh की बड़ी Battery दी जा रही है और Fast charging के लिए अब तक का सबसे बढ़िया Fast charging support जो कि 100w Super VOOC दिया जा रहा है।
OnePlus Ace 6 Camera
इस फोन में camera बहुत बेहतरीन दिया गया है जो कि 50 MP Sony IMX 890 Primary Camera OIS support के साथ मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें Ultra Wide camera 8MP और 2MP का Micro Sensor भी दिया गया है और Front Camera 16MP का दिया गया।
OnePlus Ace 6 का Price
इस फोन की कीमत तकरीबन ₹30000 बताई जा रही है भारत में इसकी कीमत इतनी ही रखी गई है आप इसे किसी भी दुकान से आसानी से खरीद सकते हैं।