Motorola G35 5G: अगर आप भी इस फोन के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल में उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह एक budget friendly फोन है साथी इसकी features काफी बेहतरीन रहने वाली है तो चलिए लिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।
Motorola G35 5G के features और Specification
Display:
सबसे पहले हम इसके Display की बात करें अगर तो इस फोन में 6.72 इंच का Display दिया जा रहा है। इसके साथ ही आपको 120 Hz का Refresh Rate मिलेगा।
इस फोन के अंदर Display में brightness भी काफी अच्छी दी गई है जिसके कारण आपको अंधेरे में भी आपकी screen काफी बेहतरीन दिखेगी।
Camera:
इस फोन में Camera को देख तो इसमें Dual rear Camera दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का और इसका ultra wide Camera 8 MP का दिया जा रहा है
और अगर इसके front कैमरा की बात करें तो 16 MP का इसका फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है जिससे बेहतरीन selfies लेने में आसानी होगी।
Storage:
अगर इस फोन के Storage को देख तो इसकी Storage भी काफी अच्छी दी गई है क्योंकि इसमें 4GB, 6GB RAM और 128GB Storage के सपोर्ट के साथ आया है
जिससे आपका phone जल्दी full नहीं होगा और फूल न होने की वजह से आपका फोन कभी भी Hang नहीं करेगा।
Battery:
अगर इस फोन के Battery को देख तो इसमें काफी Powerful Battery दी गई है इसकी बैटरी पावरफुल होने के बावजूद भी यह फोन काफी पतला दिखाई पड़ता है
तो इसमें 5000 mAh का बैटरी दिया जा रहा है। अगर इसके Fast charging को देख तो इसमें 18W का फास्ट चार्जिंग भी दिया जा रहा है।