Motorola ने अपना नया smartphone Motorola Edge 60 Fusion 5G लॉन्च किया है, जो दिखने में बहुत ही stylish और हाथ में पकड़ने पर premium feel देता है।

इसका design slim और lightweight है, जो आजकल के users को बहुत पसंद आता है।
Motorola Edge 60 Fusion 5G Features और Specifications
इस स्मार्टफोन में Motorola ने बहुत काम वाले features को दिया है जो की आपके काम को आसान बना देगा तो आइए जानते है इसमें आपको क्या क्या features देखने को मिलेगा।
Display: इस मोबाइल में 6.7 inch का POLED display है जो बहुत ही clear और bright नजर आता है, साथ ही इसमें 144Hz का refresh rate है जिससे screen बहुत smooth चलती है, चाहे आप game खेल रहे हों या video देख रहे हों।
Processor: इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 processor है जो fast performance देता है। आप आराम से multitasking कर सकते हैं, एक साथ कई apps चला सकते हैं और games भी smooth चलते हैं। इसमें 12GB RAM और 256GB storage मिलती है, जो इस price range में बहुत अच्छा option है।
Camera: Motorola Edge 60 Fusion में 50MP का main rear camera दिया गया है, जो अच्छी quality की photos खींचता है। साथ ही इसमें OIS (Optical Image Stabilization) feature है जिससे photos blur नहीं होती, खासकर रात में। Front में 32MP का selfie camera है, जो social media पर डालने के लिए perfect selfies देता है।
Battery And Charging: Battery भी इसकी strong है – 5000mAh की battery एक दिन आराम से चल जाती है। साथ में 68W की TurboPower fast charging मिलती है, जिससे phone बहुत जल्दी charge हो जाता है।
Motorola Edge 60 Fusion 5G का price
यह मोबाइल आपको काफी कम कीमत में मार्केट में देखने को मिलेगा। Motorola ने इसकी कीमत सिर्फ और सिर्फ ₹20000 रखी है।