Infinix GT 10 Pro एक Stylish Phone है जो कि iPhone से भी बेहतरीन बनाया गया है। जोकि काफ़ी नए नए फीचर्स के साथ आता है। इस Phone को Gaming को ध्यान में रख कर Design किया गया है।

तो अगर आप भी Gaming के शौकीन है और इस फोन को लेना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए जानते हैं Infinix GT 10 Pro इसकी पूरी जानकारी:–
Infinix GT 10 Pro Features और Specifications
Display: आपको Screen बहुत ही Colourfull देखेगा क्योंकि इसमें Full HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो की 6.67 इंच का रहने वाला है। Infinix GT 10 Pro में 120 Hz का Refresh Rate रखा गया है।
Battery: इसका Battery काफी Thin रखा गया है जिस वजह से फोन को classy look मिल रही है। Thin होने के बावजूद भी इसकी battery powerful है क्यों कि इस में 5000 mAh की लंबी टिकने वाला battery दिया जा रहा है। इस में 45W का Fast charging support भी मिलेगा।
Camera: Infinix GT 10 Pro में camera DSLR जितना ही अच्छा Picture लेता है क्यों कि इस Smartphone में Rear Camera 108MP+2MP+2MP का दिया जा रहा है। इस में अगर आप के Selfie Camera देखे तो 32MP का दिया गया है।
Processor: Infinix GT 10 Pro में Dimensity 8050, Octo Core, 3GHz का मजेदार Processor दे रहा है। इस प्रोसेसर के वजह से आपको कभी भी फोन हैंग या गेमिंग में दिक्कत नहीं आएगी।
Infinix GT 10 Pro Price
Infinix GT 10 Pro ki कीमत लगभग 20,999 बताई जा रही है आप इस फोन को फ्लिपकार्ट अमेजॉन या ऑफलाइन किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं।