Vivo Y400 5G: आज के समय में हर कोई एक ऐसा smartphone चाहता है जो fast हो, stylish हो और ज्यादा महंगा भी ना हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Vivo ने अपना नया phone Vivo Y400 5G launch किया है।

यह phone उन लोगों के लिए है जो कम budget में 5G का मज़ा लेना चाहते हैं और साथ में बढ़िया camera, battery और performance भी चाहते हैं।
Vivo Y400 5G Features And Specifications
Vivo के तरफ से अब तक यह सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन होने वाला है जो कि कम से कम दाम में आपको कई सारे features को ऑफर करेगी।
Display: Vivo Y400 5G में 6.72-inch की बड़ी और bright display मिलती है, जो Full HD+ resolution के साथ आती है। इसका display काफी smooth है क्योंकि इसमें 120Hz refresh rate दिया गया है, जिससे screen fast चलती है और scrolling का experience बहुत अच्छा होता है।
Performance: Performance की बात करें तो इसमें नया MediaTek Dimensity 6100+ processor दिया गया है जो 5G support करता है। यह processor daily कामों के लिए बहुत smooth है। Vivo Y400 5G में 6GB या 8GB RAM और 128GB storage मिलता है।
Camera: अब camera की बात करें तो इसमें 50MP का main camera है, जो अच्छी quality की photos लेता है, खासकर daylight में। साथ में 2MP का depth sensor भी दिया गया है जो portraits को और better बना देता है। Front में 8MP का selfie camera है।
Battery And Charging: Battery भी इस phone की strong point है। Vivo Y400 5G में 5000mAh की बड़ी battery है, जिससे एक बार charge करने के बाद phone आराम से एक पूरा दिन चल जाता है। इसके साथ 44W की fast charging भी दी गई है।
Software: Vivo Y400 5G Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलता है, जो काफी साफ-सुथरा और easy to use system है। इसमें कुछ smart features भी हैं जैसे कि Easy touch, App clone, और Smart motion।
Vivo Y400 5g Price
Vivo ने इस स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है यह स्मार्टफोन का कीमत मात्र ₹20000 होने वाला है।