Maruti Brezza में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे इसके मॉडल को India में Launch कर दिया गया है। Maruti Brezza एक SUV है और Family के लिए भी बेहतरीन रहने वाली है।

अगर आप भी इसके Mileage, features और कीमत की जानकारी लेना चाहते हैं। तो हमारे इस article को अंत तक जरूर पढ़ें हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे
Maruti Brezza का Design
लोग किसी भी car को लेने से पहले उसके डिजाइन को जरूर देखते हैं। तो इसीलिए हम आपको सबसे पहले इसकी डिजाइन के बारे में बताएंगे। ये एक SUV Model है। इसके अलावा Maruti Brezza का Front से Look बहुत ही Classy और Unique दिखाई देता है इसमें Dual Tone alloy wheels दिए गए है।
Maruti Brezza का Engine और Mileage
इस नई ब्रेज़ा में 1.5 लीटर K15C Smart Hybrid Petrol Engine दिया गया है, जिसमें 1462 cc की क्षमता है और यह बेहतर माइलेज तथा smooth driving अनुभव प्रदान करता है।
यह इंजन मैनुअल और Automatic transmission के options में उपलब्ध है। इसके अलावा, यह ब्रेज़ा CNG variant में भी पाई जाता है। 2025 मॉडल ब्रेज़ा का पेट्रोल वेरिएंट लगभग 20 किमी/लीटर का माइलेज देता है, जबकि CNG वेरिएंट 25 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देता है।
Maruti Brezza का other Features
सबसे पहले हम बात करें अगर इसके Cabin की तो वह बहुत ही प्रीमियम रखा गया है और comfortable भी। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का Touch screen Display दिया जा रहा है, साथ ही इसमें Andriod Auto भी मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें क्लाइमेट कंट्रोल जैसी Advance फीचर दी गई है।
Maruti Brezza का Price
Maruti Breazza की कीमत की बात करें तो 2025 मॉडल का Ex showroom price 8.5 लाख रुपए रहने वाली है। अगर इसके top variant को देख तो उसकी कीमत लगभग 13.5 लाख रुपए रहने वाली है।